Deshhit: फिर जाग उठा योगी का बुलडोजर!
Mon, 28 Oct 2024-2:56 am,
यूपी में योगी के बुलडोजर का एक्शन लगातार जारी है... और इस बार बुलडोजर की गर्जना हुई है गोंडा में... गोंडा के कुछ इलाकों में लोगों ने लंबे समय से सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुआ था... सरकारी जमीन पर मकान दुकान तक तैयार कर लिये गए... लेकिन जब सड़कों को चौड़ा किए जाने की बात हुई तो इन कब्जों का खुलासा हुआ... प्रशासन ने पहले नोटिस भेजा... और जब उससे भी कब्जाधारियों को समझ नहीं आया तो बुलडोजर ने हर एक ईंट गिरा दी...