Deshhit: योगी की `नई फ़ोर्स` तैयार है!
सोनम Oct 03, 2024, 02:24 AM IST योगी आदित्यनाथ ने रेल जिहाद रोकने के लिये एक नई फोर्स का ऐलान किया है..पिछले कुछ दिनों में यूपी सहित देश के कई हिस्सों रेल को पटरियों से उतारने की कोशिश हुई है..ऐसा लग रहा है कि आम लोगों को ले जानेवाला ये सिस्टम जेहादियों के टारगेट पर है भारतीय रेल के मुताबिक अगस्त और सितंबर महीने में ही ट्रेनों को डिरेल करने की 18 कोशिशें हुई जिसमें गैस सिलेंडर, सीमेंट के ब्लॉक, लोहे की रॉड और साइकिल को रेल के ट्रैक पर रखा गया.