Deshhit: जरदारी.. राष्ट्रपति.. पाक को क्यों याद आए मोदी? | Pak President
Mar 09, 2024, 21:00 PM IST
Deshhit: राष्ट्रपति चुनाव में पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी की जीत करीब करीब तय है। वो दूसरी बार इस अहम पद पर काबिज होंगे। लेकिन पाकिस्तान में उनकी खराब इमेज को लेकर चर्चा जोरों पर है। उन पर भ्रष्टाचार, हत्या, अपहरण और फर्जीवाड़ा के संगीन आरोप हैं। तंज कसा जा रहा है कि ऐसे दागदार को सिर्फ पाकिस्तान में ही राष्ट्रपति बनाया जा सकता है।