Deshhit: तूफान से ठीक पहले मौके पर पहुंचा Zee News, देखें पल-पल की अपडेट
Jun 14, 2023, 23:38 PM IST
15 जून यानि कल बिपरजॉय तूफान गुजरात में तांडव दिखाएगा. 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिपरजॉय तूफान कल भारत और पाकिस्तान के समुंद्री तटों से टकराएगा. भारत की ओर से तीनों सेनाएं पूरी तरह से तैयार है और NDRF की 17 टीमें भी अलर्ट पर है. लेकिन बिपरजॉय तूफान ने अंतिम समय पर अपनी दिशा बदल ली है. मौसम विभाग के मुताबिक अब तूफान गुजरात से पहले पाकिस्तान से टकराएगा.