Deshhit: इसरो ने रचा इतिहास, दुनिया हैरान!
Jan 06, 2024, 21:00 PM IST
Deshit: Aditya L1 Solar Mission Live Upate: इसरो ने नए साल में एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए आज सूर्य के रहस्यों को समझने के लिए अपना आदित्य एल1 यान भेज दिया है। इसरो के आदित्य एल 1 को लेकर अंतरिक्ष से मिले शुभ समाचार के बाद पूरा देश एक बार फिर खुश है. ISRO को आदित्य L1 को सूर्य के करीब Halo Orbit में स्थापित कर दिया गया है. ISRO की इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है. इस मिशन पर NASA समेत दुनिया की कई स्पेस एजेंसियों की नजर है.