बैन के बावजूद दिल्ली में धड़ल्ले से हो रही ट्रकों की एंट्री
Nov 09, 2023, 10:31 AM IST
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बेकाबू होता जा रहा है. इसके चलते दिल्ली सरकार ने कई बड़े फैसले अहम फैसले लिए हैं. दिल्ली सरकार ने पटाखों और बड़े डीजल वाहनों की एंट्री बैन करा दी थी. लेकिन खबर है कि दिल्ली में प्रदूषण के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है. बता दें बैन के बावजूद ट्रकों की एंट्री हुई है. इसके साथ यूपी सीमा से आसानी से ट्रकों की एंट्री होने की खबर है. अब भी यूपी सीमा पर कोई रोक नहीं है.