हार के बावजूद मुझे मंत्री पद- रवनीत बिट्टू
सोनम Jun 09, 2024, 16:17 PM IST PM Modi Oath Ceremony Update: नरेंद्र मोदी अब से कुछ घंटे बाद अपनी कैबिनेट के साथ आज तीसरी बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसके लिए तैयारियां जारी हैं। इसी बीच कांग्रेस से आए रवनीत बिट्टू ने मंत्री बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है। रवनीत बिट्टू ZEE NEWS से बोले हार के बावजूद मुझे मंत्री पद मिला। साथ ही PM ने कहा, सिर्फ ईमानदारी याद रखें।