Umesh Pal Wife Statement: न्यायालय या सरकार,अतीक और अशरफ का खात्मा करें- उमेशपाल की पत्नी
Mar 28, 2023, 20:05 PM IST
उमेशपाल की हत्या को हुए अब एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. आज कोर्ट ने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुना दी है. Zee News ने बातचीत की है. जिसमें जया पाल जी ने CM Yogi Adityanath से अतीक और अशरफ को खत्म करने की मांग की.