उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से तबाही, 200 से ज्यादा लोग फंसे
Jul 07, 2023, 11:58 AM IST
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के धारचूला (Dharchula) में बादल फट गया है. इससे दारमा घाटी के चल गांव का पुल टूट गया है. गांव को जोड़ने वाला पुल टूटने की वजह से 200 से ज्यादा लोग फंस गए हैं.