Weather Update: देशभर में जल `तांडव` से हाहाकार, कई राज्यों में बाढ़ और बारिश से तबाही
Jul 10, 2023, 00:22 AM IST
Himachal Flood: हिमाचल में बाढ-बारिश से कोहराम मचा है, कुल्लू-मंडी में व्यास नदी में गाड़ियां बहती नजर आई, वहीं मंडी में व्यास नदी की विकराल लहरें ऐतिहासिक पुल को बहां ले गया। बता दें कि ये सबसे पुराना पुल था।