TTK: Krishna Janmabhooomi Case पर Devkinandan बोले, `जानबूझकर हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़`
Aug 18, 2023, 19:18 PM IST
Taal Thok Ke: मथुरा के कृष्णजन्मभूमि मामले में सुनवाई अब भी जारी है। इसको लेकर ताल थोक के के खास एपिसोड में ज़ोरदार बहस छिड़ी। इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर जी ने बड़ा बयान देते हुए मुस्लिम पक्ष को घेरा और कहा कि, 'वे जानबूझकर हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं'.