Maharashtra Viral Video: Raigarh में बाढ़ के बावजूद नहीं रुके श्रद्धालु, पानी में की गणेश जी की आरती
Jul 20, 2023, 09:41 AM IST
Maharashtra Viral Video: मॉनसून 2023 क्वे चलते देश के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक वीडियो वायरल हो रहा है। पातालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी से सटे गांव का दूसरे गांव से संपर्क टूट गया है। गांव में भारी जलसैलाब के बावजूद भी लोग पानी में खड़े होकर पूजा कर रहे हैं।