उदयपुर हत्याकांड... की वजह `नाबालिग जिहाद`?
Aug 25, 2024, 16:48 PM IST
देवराज हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। वीएचपी के नेता आलोक कुमार ने देवराज के घर पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात कीा और मामले में दोषियों के खिलाफ फांसी की सज़ा भी मांगी। तो वहीं आलोक कुमार ने देवराज हत्याकांड को नाबालिग जिहाद बताया।