परिवार को सौंपा देवराज का शव
Aug 20, 2024, 07:35 AM IST
Udaipur Hindu Student Devraj Murder Case: उदयपुर में हिंदू छात्र के मर्डर के बाद अब दंगे का डर सता रहा है । देवराज नाम के जिस लड़के पर चाकू से हमला किया गया था, उसकी मौत हो गई है. इलाज के दौरान देवराज ने दम तोड़ दिया । बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हुई. परिवार को देवराज का शव सौंप दिया गया है और आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।