Kerala Blast LIVE Updates: केरल धमाके पर DGP Sheikh Darvesh का बयान, `दोषियों के खिलाफ कार्रवाई`
Oct 30, 2023, 10:01 AM IST
Kerala Blast LIVE Updates: केरल के एर्नाकुलम में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. ब्लास्ट में करीब 95 फीसदी तक जल चुकी 12 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया है. इस धमाके पर DGP Sheikh Darvesh ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी'