Kasam Samvidhan ki: सनातन पर `धर्मयुद्ध`, मानस पर टारगेट, कैसा एजेंडा सेट ?
Sep 15, 2023, 23:22 PM IST
Kasam Samvidhan ki: बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री और आरजेडी के सीनियर लीडर चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरितमानस पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है। जब तक यह पोटेशियम साइनाइड रहेगा, तब तक मैं इसका विरोध जारी रखूंगा। कसम संविधान की में आरजेडी प्रवक्ता सुबोध मेहता ने कहा कि मंत्री जी को पोटेशियम साइनाइड जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।