300 Crore Cash IT Raid Congress: `काले कुबेर` का घर या `टकसाल`
Dec 09, 2023, 21:45 PM IST
300 Crores Cash IT Raid Congress Dheeraj Sahu News: 3 राज्यों में करोड़ों रुपये का काला धन मिल रहा है. इस समय तक 300 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. ये पूरा मामला कांग्रेस सांसद धीरज साहू के परिवार से जुड़ा हुआ है. झारखण्ड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के 25 ठिकानों पर हुई रेड में अब तक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश बरामद हो चुका है.