Dhiraj Sahu Cash Update: जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर वार, `जवाब तो देना पड़ेगा` IT Raid | Congress
Dec 10, 2023, 13:07 PM IST
300 Crores Cash IT Raid Congress Dheeraj Sahu News: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड में 300 करोड़ की अब तक बरामदगी हुई है. वहीं इसको लेकर सियासी संग्राम और तेज हो गया है. पीएम, गृह मंत्री के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला किया है. जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि धीरज साहू और उनके नेता राहुल गांधी को जवाब देना पड़ेगा. जे पी नड्डा ने लिखा-बंधु जवाब तो देना पड़ेगा, तुमको भी और तुम्हारे नेता राहुल गांधी को भी। ये नया भारत है, यहाँ पर राजपरिवार के नाम पर जनता का शोषण नहीं करने दिया जाएगा। भागते भागते थक जाओगे, लेकिन क़ानून पीछा नहीं छोड़ेगा। अगर कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी जी भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी है, जनता की लूटी हुई पाई- पाई लौटानी पड़ेगी।