Dhiraj Sahu IT Raids Update: `भ्रष्टाचार बंदी`... 2024 की गारंटी ! | Taal Thok Ke
Sat, 09 Dec 2023-7:54 pm,
Dhiraj Sahu IT Raids Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच राज्यों के चुनाव से ठीक पहले एक नारा दिया था. जिसने भी लूटा है पाई पाई वसूली जाएगी. ये गारंटी पांच राज्यों के चुनावों में खूब चली. बीजेपी को बड़ी विजय मिली. अब वैसा ही कुछ नारा प्रधानमंत्री की तरफ से फिर दिया जा रहा है. जब देश में वोट की काउंटिंग नहीं बल्कि काले कैश की काउंटिंग चल रही है. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चार दिन से आयकर की रेड चल रही है. इन छापों में अब तक 290 करोड़ से ज्यादा कैश गिना जा चुका है. और नोटों की गिनती अभी भी जारी है. काला कैश इतना है कि नोट गिनने वाली मशीनें थक जा रही हैं लेकिन नोट की गिनती पूरी नहीं हो पा रही. धीरज साहू झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं. पेशे से शराब के कारोबारी हैं. ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में उनसे जुड़े 25 ठिकानों पर छापा मारा गया था. उसके बाद 290 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद हो चुका है. इस काले कैश की बरामदगी पर कल से लेकर आज तक बीजेपी हमलावर है. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कल सोशल मीडिया साइट एक्स पर बाकायदा छापे की तस्वीर जारी कर कांग्रेस पर बिना नाम लिये निशाना साधा था. तो आज भी उनके मंत्री कांग्रेस पर जुबानी बॉम्बिंग में जुटे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि करप्शन और कांग्रेस सगी बहनें हैं. और इस मामले में गांधी परिवार की चुप्पी बता रही है कि दाल में बहुत कुछ काला है. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने तो सीधे सीधे इस काले कैश के पीछे कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि इतना पैसा अकेले एक आदमी का नहीं हो सकता..कुल मिलाकर भ्रष्टाचार के मोर्चे पर बीजेपी कांग्रेस और उससे जुडे गठबंधन के दलों पर जोरदार हमले कर रही है. बीजेपी जिस तरह भ्रष्टाचार के मोर्चे पर हमलावर है. उसको देखते हुए लग रहा है कि 2024 के रण में भ्रष्टाचार बड़े मुद्दे के साथ बीजेपी का हथियार बनने वाला है. भ्रष्टाचार को आधार बनाकर ही बीजेपी तमाम विरोधियों पर हमलावर रही है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या भ्रष्टाचार बंदी को बीजेपी 24 के चुनाव की सबसे बड़ी गारंटी बनाकर खेलने वाली है. ऐसे में कांग्रेस और उसके सहयोगी बीजेपी के इस वार का जवाब कैसे देंगे. ठोकेंगे इसी मुद्दे पर ताल.