भाई दूज पर धीरेन्द्र शास्त्री ने 10 सुतली बम चला दिए
Nov 03, 2024, 12:26 PM IST
आज देशभर में भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है। ज़ी न्यूज़ पर कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने दिवाली के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर 10 सुतली बम चला दिए हैं। बागेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री हैं। जिन्होंने दिवाली पर सुतली बम फोड़ने का ऐलान किया था और आज बागेश्वर धाम में बाबा आतिशबाजी करेंगे। सुतली बम फोड़ेंगे। इनके पास सुतली बम का पूरा पैकेट है। इस पैकेट में दस बम हैं । हर बम पर खास मैसेज है । कौन सा बम, किसके लिए है। ये खुद बागेश्वर बाबा बताएंगे। बाबा पहला बम किसके लिए ?