रूस में तानाशाह! दक्षिण कोरिया की आई पहली प्रतिक्रिया
Sep 12, 2023, 12:38 PM IST
दिल्ली में G20 देशों की महामीटिंग हो रही है, तो रूस में पुतिन और किम जोंग मिलने वाले हैं. ये वो मीटिंग है, जिससे वर्ल्ड ऑर्डर बदल सकता है. इस मुलाकात में जो कुछ होने वाला है, उससे युद्ध की आग बहुत भड़क सकती है. यही वजह है कि पुतिन और किम की मुलाकात से अमेरिका ने किस को धमकी भी दी है. समेत पूरा नाटो परेशान है. सवाल यही है कि आखिर पुतिन और किम जब मिलेंगे तो ऐसा क्या होगा, जिससे युद्ध और भी विध्वंसक रूप ले लेगा?