किम ने पुतिन को नकली माल बेच दिया?
Vladimir Putin-Kim Jong Weapons Deal :उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की दोस्ती भला कौन नहीं जानता. पिछले महीने पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे पर भी गए थे. तो दोनों के बीच जबदस्त बॉन्डिंग की तस्वीरें आईँ थीं. दोनों दोस्तों के बीच कई बड़े डील्स के साथ कई हथियारों की भी डील हुई. सवाल ये है क्या किंग जोंग अपने मित्र पुतिन को जो हथियारों का जखीरा बेच रहे हैं. क्या उसकी क्वालिटी अच्छी हैं?