Parliament Security Breach Update: इस शख्स से मिलकर सागर बना `बागी`?
Dec 15, 2023, 21:21 PM IST
Parliament Security Breach Update: Lalit Jha Police Remand: संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. सागर शर्मा के बारे में बात की जा रही है कि मनोरंजन से मिलने के बाद उसके रास्ते बदल गए हैं. उसने एक डायरी लिखी है. जिससे पता चल रहा है कि उसके मंसूबे कैसे थे?