9 दिन, 3 परीक्षा रद्द, NTA में ही गड़बड़ है ?
रुचिका कपूर Sat, 22 Jun 2024-1:40 pm,
आज हम TO THE POINT में बात करेंगे NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सियासी बयानबाजी की. हर पार्टी के नेता NEET परीक्षा पर अपनी अपनी सुविधा के मुताबिक बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बयानबाजी के अलग ही स्तर पर पहुंच गए हैं. दिग्विजय सिंह ने पेपर लीक में भी हिंदू मुसलमान का राग छेड़ दिया है. दिग्विजय ने कहा कि 5-10% छोड़कर परीक्षा देने वाले बाकी छात्र हिंदू थे. तो क्या पेपर लीक हिंदुओं के साथ अन्याय नही है. उन्होंने पूछा हिंदू हित की बात करने वाले कहां हैं. प्रधानमंत्री और RSS चुप क्यों है.