एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता बड़ी ठगी के शिकार हो गए
Nov 16, 2024, 11:14 AM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता बड़ी ठगी के शिकार हो गए हैं. दिशा के पिता और रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर जगदीश पाटनी के साथ ये ठगी हुई है. जगदीश पाटनी को सरकारी आयोग में अध्यक्ष बनवाने के नाम पर ठगों ने 25 लाख रुपए ऐंठ लिए यूपी सरकार में ऊंची पहुंच का हवाला देकर ठगों ने दिशा के पिता से कहा राज्य सरकार में किसी भी आयोग का चेयरमैन बनवाने का वादा किया. तब दिशा के पिता 5 लाख नकद और 20 लाख अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिया. लेकिन जब काम नहीं हुआ. तो उन्हें अपने ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने बरेली में FIR कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अभी तक जूना अखाड़े के कथित आचार्य समेत 5 पर FIR दर्ज कर लिया है.