10 जनपथ के इस आदेश को DK Shivakumar ने सिरे से खारिज़ कर दिया ! क्या है वजह ?
May 15, 2023, 17:58 PM IST
कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस की हालात राज्य में राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसी हो गई है. कांग्रेस को जीत तो मिल गई है, लेकिन CM की कुर्सी किसको मिलेगी इसपर मंथन चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक DK Shivakumar ने कांग्रेस आलाकमान के 2 और 3 साल वाले CM फॉर्मूले को मना कर दिया है.