Karnataka New CM: DK Shivakumar ने दिया बहुत बड़ा बयान, `मेरे पास कोई विधायक नहीं सभी 135 MLA एकजुट`
May 16, 2023, 09:46 AM IST
कर्नाटक के नए सीएम को लेकर कांग्रेस का मंथन जारी है। इसी सिलसिले में सिद्दारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं वहीं डीके शिवकुमार के भी आज दिल्ली आने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच डीके शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, 'मेरे पास कोई विधायक नहीं सभी 135 MLA एकजुट, आलाकमान करेगी सीएम पद का फैसला' .