DLF ED Raid Breaking: DLF के दफ्तर में ईडी की रेड, मामले से जुड़े दस्तावेज किए ज़ब्त
Nov 25, 2023, 15:07 PM IST
DLF ED Raid Breaking: ईडी ने DLF के दफ़्तर में छापेमारी की है. बता दें ED ने सुपरटेक मामले में DLF के दफ़्तर में छापेमारी की है. इसके साथ ही ईडी ने वहां से जांच से जुड़े दस्तावेज ज़ब्त किए हैं. बता दें ये छापेमारी दो दिनों तक चली है.