`गौमूत्र` वाली टिप्पणी पर DMK सांसद सेंथिलकुमार ने जताया खेद | Breaking
Dec 06, 2023, 16:14 PM IST
DMK SANSAD Breaking: उत्तर भारत के राज्यों को गौमूत्र राज्य बताने वाले डीएमके सांसद सेंथिलकुमार ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. आज उन्होंने लोकसभा के भीतर अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है. सेंथिलकुमार ने कहा कि कल अनजाने में उनके द्वारा दिए गए बयान से अगर सदस्यों और लोगों के वर्गों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो वो इसे वापस लेना चाहेंगे. सेंथिलकुमार ने कहा कि उन्हें इसका अफसोस है.