DNA: आलमगीर के काले खजाने की `कुंडली` खुल गई !
सोनम May 17, 2024, 23:58 PM IST झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को लेकर ED ने आज बड़ा दावा किया, ED अधिकारियों के मुताबिक आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से मिले 32 करोड़ रुपये आलमगीर आलम के हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने आलमगीर आलम के निजी सचिव और उसके नौकर जहांगीर आलम के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद आलमगीर के काले खजाने की पूरी कुंडली सामने आई है।