DNA: `1200 साल पुरानी दरगाह...`अब क्यों भड़के ओवैसी?
सोनम Oct 08, 2024, 23:40 PM IST अब हम बात करेंगे असदुद्दीन ओवैसी की। जो अतिक्रमण हटाने के मुद्दे को धार्मिक एंगल देकर, जनभावनाएं भड़काने की जी तोड़ कोशिश करते नजर आए। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने एक तकरीर का वीडियो डाला है। इसमें वो लोगों को ये कहकर भड़का रहे हैं, कि गुजरात में 12 सौ साल पुरानी दरगाह तोड़ दी गई, और कई मस्जिदें तोड़ दी गईं।