DNA: ये नया भारत है, चंद्रयान भी भेजेगा...गरीबी भी मिटाएगा !
Jul 19, 2023, 00:02 AM IST
विपक्ष के हाथों से एक और बड़ा मुद्दा गायब होता नजर आ रहा है और वो मुद्दा है 'गरीबी'. विपक्ष के आरोपों के लिए नीति आयोग की एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक देश में गरीबी कम हो गई है.