DNA: JDU सांसद के बेटे-बहुओं को 1600 करोड़ का ठेका !
Jun 20, 2023, 23:55 PM IST
बिहार सरकार ने आपातकालीन एम्बुलेंस चलाने के लिए 1600 करोड़ रुपए का ठेका दिया है. जिसपर अब सवाल उठ रहे है, अगले पांच साल के यह ठेका JDU सांसद चंद्रश्वर प्रसाद के रिश्तेदारों को मिला है. DNA में देखिए आज का विश्लेषण इसी मुद्दे पर.