DNA: गोंडा में `लखीमपुर पार्ट-2`
सोनम May 30, 2024, 02:16 AM IST जिस फॉर्च्युनर कार ने दो युवकों की जान ले ली । वो कार बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे और कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण के काफिले में चल रही थी । इस काफिले में करण भूषण भी था । चश्मदीदों के मुताबिक काफिले में शामिल फॉर्च्युनर ने एक गाड़ी को तेज रफ्तार से ओवरटेक किया और सामने से आती बाइक को टक्कर मार दी ।