DNA: बाजार में मौजूद 2 हजार के नोट फिलहाल वैध
May 19, 2023, 23:38 PM IST
दो हजार रुपए के नए नोटों पर आज RBI ने बड़ा फैसला लिया है. रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन अब इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा. 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में 2 हजार के नोटों को बदला जा सकता है. DNA में देखिए आज का विश्लेषण इसी गंभीर विषय पर.