DNA : अफसर का मोबाइल निकालने के लिए बहाया 21 लाख लीटर पानी
May 27, 2023, 00:26 AM IST
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के परलकोट डेम में गिरा अफसर का मोबाइल निकालने के लिए कर्मचारियों ने 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। तीन दिन तक पंप लगाकर पूरे डैम को खाली कराया गया। भीषण गर्मी में बहाए गए इस पानी से करीब डेढ़ हजार ऐकड़ जमीन की खेती हो सकती थी।