DNA: 220 Crore IT Raid Congress: कौन हैं 220 करोड़ कैश कांड वाले धीरज साहू?
Dec 09, 2023, 02:08 AM IST
Income Tax Department ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर Raid की। दरअसल, Income Tax Department की ये कार्रवाई शराब से जुड़े कारोबार में Tax चोरी की आशंका में शुरू हुई थी, जिसमें IT ने टैक्स चोरी के आरोप में शराब कारोबार से जुड़ी कंपनी के ठिकानों पर छापे शुरू किए थे. कांग्रेस के जिस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से इतनी बड़ी रकम जब्त की गई है, वो सांसद होने के साथ-साथ बड़े उद्योगपति भी हैं।