DNA: पाकिस्तान से क्या-क्या लेकर आए थे आतंकी?
सोनम Jun 13, 2024, 00:08 AM IST पिछले 4 दिनों से जम्मू कश्मीर, 3 आतंकी हमलों से दहशत में है। रियासी में पहले हिंदू तीर्थयात्रियों की बस पर हमला हुआ था, जिसमें 9 नागरिक मारे गए थे। इसमें शामिल तीन आतंकियों की तलाश अब भी जारी है. रियासी हमले के दूसरे दिन यानी 11 जून को रात साढ़े 8 बजे कठुआ के हीरानगर में आतंकियों ने एक घर पर हमला कर दिया. फिर इसके अगले दिन डोडा में छत्तरकला में आतंकियों ने एक चेकपोस्ट पर हमला कर दिया। इस हमले में 5 जवान और 1 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। करीब 60 घंटे के अंदर आतंकियों ने 3 बड़े हमले किये हैं.