DNA: Article 370 Verdict: 370 पर SC के फैसले का `360 डिग्री` विश्लेषण
Dec 12, 2023, 03:02 AM IST
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले Article 370 के ख़ात्मे पर बहस का आज Chapter Close हो गया, Supreme Court ने जम्मू-कश्मीर से Article 370 को ख़त्म करने के केंद्र सरकार के फैसले को सही माना और फैसले को बरकरार रखा है। ये फैसला Article 370 हटाए जाने के 4 साल, 4 महीने और 6 दिन बाद आज Supreme Court ने सुनाया।