DNA: काशी विश्वनाथ के 3D दर्शन!
सोनम Jun 15, 2024, 00:12 AM IST अभी तक भक्त बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाकर दर्शन करते थे लेकिन अब बाबा के धाम आने वाले श्रद्धालु मंदिर के 3D दर्शन भी कर पाएंगे. इसको लेकर वाराणसी के दुर्लभ दर्शन केंद्र में ट्रायल चल रहा है. दुर्लभ दर्शन केंद्र में 12 रिएलिटी हेडटेस्ट लगाए गए है... जिसमें पूरे मंदिर के स्वरूप को 3D इमेज में दिखाया जा रहा है. 3D दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के 5 वक्त की आरती और गर्भगृह के दर्शन की सुविधा एक जगह बैठकर ही मिल रही है.