DNA: BJP से RSS के 4 कड़वे सवाल!
सोनम Jun 14, 2024, 01:56 AM IST NDA सरकार में अपनी अनदेखी से पहले से ही दुखी अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP..RSS से जुड़े अखबार Organiser में लिखी बातों पर तिलमिला गई है. दरअसल Organiser में छपे लेख में बीजेपी की हार के कारणों में एक कारण अजीत पवार से हाथ मिलाना भी बताया गया है. लेख में सवाल उठाया गया है कि जब बीजेपी और शिंदे शिवसेना के पास पर्याप्त बहुमत था तो अजित पवार को साथ क्यों लिया ?