DNA: 92 साल की सलीमन अम्मा परीक्षा देने पहुंची
Sep 29, 2023, 00:26 AM IST
बुलंदशहर की रहने वाली 92 वर्ष की सलीमन अम्मा की कहानी आपको जरूर सुननी चाहिए यहां 92वें साल की सलिमन ना केवल बैसाखी का सहारा लेकर नव भारत साक्षर परीक्षा केंद्र पहुंची बल्कि उन्होंने कांपते हाथों से परीक्षा में हिस्सा भी लिया.