DNA: West की भारत विरोधी Waste सोच को करारा जवाब
Apr 12, 2023, 00:16 AM IST
IMF और World Bank की बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका पहुंची है. जहां उनसे विदेशी मीडिया ने भारत के आंतरिक मसलों (सांसदी और अल्पसंख्यक) पर सवाल पूछा. DNA में देखिए आज का विश्लेषण विदेशी मीडिया की भारत विरोधी सोच पर.