DNA: कंपनी कोई भी हो इलाज `Cashless` होगा
Dec 20, 2023, 00:02 AM IST
आज के समय में Insurance यानी बीमा, हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। अब चाहे जीवन बीमा हो या फिर Health Insurance यानी स्वास्थ्य बीमा। कोरोना महामारी के बाद से लोगों में स्वास्थ्य बीमा को लेकर जागरुकता आई है। नई नई बीमारियां और उनके इलाज का खर्च, अच्छे खासे परिवारों की भी जेब ढील कर देता हैं। इसीलिए अब केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारें भी जनता के लिए अलग-अलग स्तर पर स्वास्थ्य बीमा देती हैं।