DNA: आपके बच्चे ने Expired चॉकलेट तो नहीं खाई ?
सोनम May 17, 2024, 23:52 PM IST दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदी नगर इलाके में एक गोदाम पर झापा मारा गया. छापा सचदेवा ट्रेडर पर पड़ा लेकिन छापेमारी के दौरान गोदाम से नामी ब्रांड के प्रॉडक्ट मिले जिनकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी. जिस गोदाम पर छापा पड़ा है उससे चॉकलेट, मिल्क पाउडर मिला है लेकिन हर प्रॉडक्ट की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है. इतनी बड़ी मात्रा में एक्यपायरी चॉकलेट, बिस्किट, मिल्क पाउडर का मिलना हैरान करने वाला है.