DNA: बांग्लादेश की हकीकत दिखाने वाली रिपोर्ट
Dec 25, 2024, 02:46 AM IST
बांग्लादेश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था की वजह से महंगाई दर तेजी से बढ़ी है...और इसका सबसे बड़ा असर खाद्य महंगाई दर पर पड़ा है....आज बाजारों में प्याज का दाम 110 से 120 टका प्रति किलो पहुंच गया है...प्याज के दाम में बीस प्रतिशत प्रति महीने की दर से इजाफा हो रहा है...बात चावल की करें तो चावल का खुदरा रेट 55 से 60 टका प्रति किलो पहुंच गया है...जो पिछले दाम से 8 फीसदी ज्यादा है...बात आलू की करें तो बाजार में आलू 70 टका प्रति किलो बिक रहा है...आलू के दाम में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है...और सोयाबीन का तेल 170 टका प्रति लीटर बिक रहा है...यहां भी 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है