DNA: अब्दुल्ला को आतंकी `मजबूर` लगते हैं?
सोनम Jul 12, 2024, 02:12 AM IST Kathua Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर में 7 जुलाई को राजौरी के मंजाकोट में सेना के कैंप पर हमला हुआ। 8 जुलाई को कठुआ में आर्मी की गाड़ी पर ग्रेनेड अटैक हुआ, जिसमें 5 जवानों की शहादत हुई। और कल ही उधमपुर में पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने फ़ायरिंग की। बड़े समय के बाद आतंकियों का टारगेट कश्मीर से ज़्यादा जम्मू रीज़न है. उमर अब्दुल्ला आज बोले कि चुनाव नहीं कराओगे और स्टेटहुड नहीं लौटाओगे तो आतंकी यही सब करेंगे