DNA: धर्म की अदालत में आदिपुरुष का `ट्रायल`, Adipurush पर सेंसर बोर्ड क्यों बना धृतराष्ट्र
Jun 20, 2023, 00:01 AM IST
DNA: आदिपुरुष को लेकर देश में विवाद जारी है, वहीं देश में अलग-अलग जगहों पर फिल्म के डॉयलाग और कलाकारों के गेटअप को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने फिल्म के डॉयलाग बदलने की बात कही है।