DNA में नकली मावे का लैब टेस्ट LIVE!
Oct 27, 2024, 02:36 AM IST
त्योहारों पर सबसे बेसिक इंग्रीडिएंट होता है मावा.. लेकिन मैं बताऊ आपको कि त्योहारी सीजन में मिलने वाला 80 प्रतिशत मावा, मिलावटी होता है. मिठाई और मावे में मिलावट के लिए खतरनाक केमिकल से लेकर पेंट तक का इस्तेमाल किया जा रहा है...सोचिए कि पेंट मिली हुई मिठाई खाकर किसी की भी सेहत का क्या हाल होगा..जो पेंट घर की दीवारो को रंगने के लिए इस्तेमाल किया जाता है...उसी पेंट से आपकी मिठाई भी रंगी जा रही है।