DNA: भारतीय परिवारों के मासिक खर्च का लेखा-जोखा!
Feb 26, 2024, 23:56 PM IST
DNA: एक वक्त था जब हम भारत के लोगों की प्राथमिकता होती थी. रोटी, कपड़ा और मकान. लेकिन अब भारतीयों की प्राथमिकता बदलकर हो चुकी है. पहले कपड़ा, फिर रोटी और मकान. जिसका आधार है, घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण यानी H-C-E-S की रिपोर्ट. जिसमें भारतीय परिवारों के घरेलू खर्च का सर्वे किया गया है. और दावा किया गया है कि भारत के लोगों का खर्च पिछले दस वर्ष में करीब दोगुना हो चुका है.वहीं, अब लोग खाने-पीने से ज्यादा पहनने-ओढ़ने पर खर्च कर रहे हैं.